रुडकी, नवम्बर 28 -- सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक युवक का शुक्रवार को शांतिभंग में चालान किया। इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान बन्धा रोड के पास एक व्यक्ति लोगों से विवाद कर रहा था। जब पुलिस ने उसे युवक से पूछताछ की तो पता चला कि युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। पुलिस ने युवक को मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक आजम पुत्र अमीर अहमद निवासी उमर बिन खताब मस्जिद के पास भारत नगर रुड़की को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...