बदायूं, जुलाई 10 -- बिनावर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक एडिट वीडियो वायरल होने से आक्रोश फैल गया है। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और भगवान श्रीराम के चित्रों को आपत्तिजनक ढंग से प्रस्तुत करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया गया, जिससे समाज के एक वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता ने थाना बिनावर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया कि आरोपी अशोक सागर पता अज्ञात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उक्त आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया है, जिससे समाज में तनाव फैलने की आशंका है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह वीडियो धार्मिक भावना भड़काने वाला है और इसकी वजह से समुदाय में रोष व्याप्त है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की पहचान और...