गंगापार, सितम्बर 19 -- बीमार पति के इलाज में परेशान उसकी पत्नी और बेटी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और पूछताछ करने पर गाली गलौज व धमकी से आहत पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव निवासी अन्नू पांडेय ने थाने में तहरीर दी कि उसके पति प्रमोद पांडेय गंभीर बीमारी से परेशान हैं। वह अपनी बेटी के साथ उनके इलाज में परेशान है। इसी दौरान गांव के चंद्रशेखर, चंद्रमौलि, चंद्रमणि व हर्ष नारायण सोशल मीडिया पर मां बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और पूछने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...