गोंडा, अक्टूबर 12 -- धानेपुर। सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने को लेकर ब्राह्मण समाज मुखर हो गया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने रविवार को धानेपुर पुलिस को इस संबंध में शिकायती पत्र सौंपा। आरोप है कि शुक्रवार से ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समाज को अपशब्द कहने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इससे ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। इस दौरान पवन तिवारी, गणेशनाथ मिश्र सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...