पीलीभीत, जुलाई 27 -- पीलीभीत। थाना सुनगढी क्षेत्र के मोहल्ला कूंवरगढ निवासी आकाश शर्मा ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह अखिल भारत वर्षीय ब्राहमण महासभा के मंडल महामंत्री व देवोत्थान ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी पर 15 जुलाई को संतोष शर्मा की एक वीडिया शेयर की थी। जिस पर शलभ गंगवार की फेसबुक आईडी से ब्राहमणों को लेकर अभद्र टिपपणी की गई। इसके बाद 22 जुलाई को उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर एक पोस्ट डाली। जिस पर अभी उक्त शलभ ने अभद्र टिप्पणी की है। सुनगढी पुलिस ने तहरीर के आधार पर शलभ गंगवार पुत्र सियाराम गंगवार निवासी मोहल्ला केसरी सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...