लखनऊ, सितम्बर 16 -- समीक्षा बैठक लखनऊ, प्रमुख संवाददाता त्योहारों का दौर शुरू होने वाला है। नवरात्र, दशहरा, धनतेरस, दीपावली पर सौहार्द बनाए रखने के लिए कमिश्नर रोशन जैकब और पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंडल के जिलाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में निर्देश दिया कि सोशल मीडिया जैसे एफबी, इंस्टा, एक्स या व्हाट्सएप आदि पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को त्योहारों के दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें और जो भी कमियां दिखाई दें, उन्हें तुरंत दूर किया जाए। कमिश्नर ने साथ ही निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के पंडाल सड़कों पर न लगाए जाएं। बिजली के ढीले तारों को ठीक किया जाए और स...