बदायूं, अगस्त 31 -- बारह रबीउल अव्वल ईद ए मिलादुन्नबी का चांद नजर आने के बाद नगर में रौनक दिखने लगी है। बाजारों में सजावट और मिलादुन्नबी से जुड़ी सामग्री की खूब खरीदारी हो रही है। शनिवार के लिए देर शाम तक खरीदार बाजार में पहुंचते रहे। बड़ी मस्जिद के आयोजकों ने मदरसा फैजान ए रजाए मुस्तफा के प्रिंसिपल मौलाना इफ्तेखार अहमद अशरफी, बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना बिलाल अख्तर, कादरी मस्जिद के इमाम अखलाक रजा उवैसी, मस्जिद बिलाल के इमाम हाफिज शादाब रजा उवैसी की सरपरस्ती में चिरागा का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया, जो अपने निर्धारित रास्तों से होता हुआ बड़ी मस्जिद पर समाप्त हुआ। उलेमाओं ने कहा कि नबी ए पाक की जिंदगी आपसी मोहब्बत, न्याय और रहम की मिशाल है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें। कार्यक्रम संयोजक मुन्ने खान,...