गाज़ियाबाद, अप्रैल 4 -- लोनी। थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर दूसरे धर्म के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने केस दर्ज कर लक्ष्मी गार्डन निवासी देवेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि फेसबुक पर दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए पोस्ट की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...