मुरादाबाद, मई 25 -- सोशल मीडिया की मदद से रविवार को पुलिस ने 20 वर्षीय युवती की बरामद कर लिया। युवती नौ महीने से गायब थी। परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के ख़िलाफ़ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। अगवानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले परिजनों ने 12 अगस्त 2025 को पुलिस को बताया था कि 20 वर्षीय युवती को गांव से ही एक युवक अपहरण करके ले गया।घटना के बाद से युवती का मोबाइल भी बंद है।उसका कहीं कोई पता नहीं लग रहा है, पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने युवती के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई। पुलिस को कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले।पुलिस ने ऐसे सभी युवकों से पूछताछ की लेकिन सभी ने युवती की जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया और कॉल डिटेल का सहारा लिया।युवती को लोकेशन हरियाणा के रेव...