पटना, सितम्बर 10 -- राज्य के विद्यालयों में सोशल ऑडिट की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए अगले एक सप्ताह के भीतर समस्त जिलों के प्रखंडों से 20 प्रतिशत विद्यालयों का चयन किया जाएगा। यह निर्णय बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) और एनसीईआरटी (एनसीईआरटी) की ओर से गुरुवार को तैयार की गई रणनीति के तहत लिया गया है। यह योजना पटना के एक होटल में आयोजित 80 मास्टर ट्रेनर्स के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन मौके पर बनाई गई। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को सोशल ऑडिट से संबंधित जानकारी दी गई, जिसमें ऑडिट के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों और जांच के बिंदुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन शामिल था। बीईपीसी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. उदय कुमार उज्ज्वल ने बताया कि स्कूलों के चयन की प्रक्रिया में सोशल ऑडिट सोस...