संतकबीरनगर, अप्रैल 22 -- बेलहर। बेलहर व्लाक में ग्राम पंचायत औरहिया,बलेपार, अमरडोभा, बढ़या बाबू में सोशल आडिट टीम ने ब्लाक कोआर्डिनेटर के साथ खुली बैठक कर मनरेगा से कराये गए कार्यों को गिनाया। योजनाओं से संबंधित कराए गए कार्यों का सत्यापन डोर टू डोर किया गया। बैठक में मौजूद लोगों की समस्याए सुनी गई एवं निदान करने की भी जानकारियां दी गईं। मौजूद ग्रामीणों को पढ़कर योजनाओं से अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...