संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर। खलीलाबाद विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा बरईपार पैठान मे सोशल आडिट टीम ने ग्राम सभा का सत्यापन किया। इस दौरान टीम के लोगों ने ग्राम सभा में नाली, सड़क, आवास सहित मनरेगा मे हो रहे कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्राम सभा में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया। जो काम पूर्ण नहीं थे उसे तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान टीम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा ने सभी कार्यों को बिंदुवार लोगों के सामने रखा। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश चन्द्र त्रिपाठी, रणंजय सिंह, विजय, महेन्द्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...