रुडकी, सितम्बर 11 -- सोलानी एक्वाडक्ट पर लगी करीब 80 स्ट्रीट लाइट गायब हैं। जिससे दिन ढलते ही यहां पर अंधेरा छा जाता है। इससे यहां शाम के समय घूमने आने वाले लोगों को दिन ढलने से पहले ही जाना पड़ता है। सोलानी एक्वाडक्ट जब बना था तो तब यहां रात के समय जगमग रहता था। जिससे इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती थी। लोग शाम को यहां घूमने आते थे, लेकिन यहां लगी स्ट्रीट लाइट एक-एक कर खराब हो गईं। साथ ही कुछ लाइटें चोरी हो गईं। कई स्ट्रीट लाइटों को तोड़ दिया गया। जिसके चलते अब स्थिति यह है कि सोलानी एक्वाडक्ट पर लगी सभी स्ट्रीट लाइट बंद हैं। इसमें अधिकांश स्ट्रीट लाइट गायब हैं। ऐसे में दिन ढलते ही यहां अंधेरा छा जाता है। अनिल सैनी, विवेक शर्मा, जीवन सिंह, महेश शर्मा का कहना है कि शहर में घूमने के लिए कुछ ही जगह है। जिसमें सोलानी एक्वाडक्ट भी शामिल है। ...