रुडकी, सितम्बर 21 -- सोलानीपुरम में रविवार को खिलेश गुप्ता के निवास पर आयोजित सोलानी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में दीपावली मेले को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस बार दीपावली मेला 12 अक्टूबर को किया जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि दीपावली मेले को लेकर कॉलोनी के लोगों में उत्साह रहना है। मेले में अलंकरण समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम लगाए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ भीष्म कुमार, रमेश चंद जोशी, राधेश्याम गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, नवी हसन अंसारी, राकेश गोयल, सुरेखा जैन, साक्षी सचदेवा, लक्ष्मी नयाल, नारायण जोशी, पंकज सिंह, प्रेमचंद सैनी, पीएल गुप्ता, बृजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...