हरिद्वार, अगस्त 10 -- कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 16 वर्ष से फरार चल रहे एक वारंटी को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी मोनू उर्फ मनोज पुत्र इंदरजीत निवासी ग्राम अलावा, थाना औरंगाबाद, बुलंदशहर (उप्र) वर्ष 2009 में दर्ज मुकदमे में वांछित था। पुलिस के अनुसार वह लगातार ठिकाने बदलकर फरारी काट रहा था, लेकिन रानीपुर पुलिस की टीम ने गैर जनपद में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...