कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बैठीं हो मां सामने, कर सोलह श्रृंगार...तू करुणा की है मूरत, और ममता का भंडार ! दादी परिवार मंगल समिति का 26वां मंगल महोत्सव शुक्रवार को शुरू हो गया। इस अवसर पर दादी जी का महाभिषेक किया गया और मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। दादी जी के मंदिर सिरकी मोहाल में शक्ति स्वरूपा श्री दादी जी का अभिषेक पांच प्रकांड पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ किया। दादी भक्तों ने 108 सामग्रियों से महाभिषेक कर अपने सुखी जीवन की कामना की। सायंकाल सिरकी मोहाल मन्दिर से 321 महिलाओं ने मंगल कलश शोभा यात्रा प्रारम्भ की। भक्त महिलाएं शीश पर सुन्दर सुसज्जित कलश रखे हुए एक जैसी राजस्थानी पोशाक धारण कर दो पंक्तियों में क्रमबद्ध चल रहीं थीं। साथ पांच देवी देवताओं के दिव्य रथों के साथ श्री गणेश ...