गोपालगंज, मई 26 -- कुचायकोट । एक संवाददाता वट सावित्री व्रत के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को व्रत रखकर पूजा-अर्चना की। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में वटवृक्ष के नीचे श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। सैकड़ों सुहागिन महिलाएं पारंपरिक परिधान और सोलह शृंगार के साथ फल, पकवानों से भरे डलिया और बांस के पंखे लिए वटवृक्ष के चारों ओर परिक्रमा करती नजर आईं। सुहागिनों ने बताया कि वे प्रत्येक वर्ष वट सावित्री व्रत करती हैं। उनका कहना है कि यह व्रत केवल पूजा-पाठ का पर्व नहीं, बल्कि भारतीय नारी के समर्पण, प्रेम और दृढ़ विश्वास का प्रतीक भी है। यह व्रत वट वृक्ष के नीचे होने वाले विधि-पूजन और परिक्रमा के माध्यम से पति के लिए सच्चे प्रेम और आस्था को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...