बगहा, नवम्बर 30 -- लौरिया। स्थानीय पुलिस ने 4 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार की है। इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि नंदनगढ़ गांव से किशन यादव के पुत्र लालू यादव की गिरफ्तारी हुई है तो वहीं चांडाल चौक के पास धांगरटोली में नगर पंचायत के मिश्रटोला के रामचरण महतो के पुत्र रामायण महतो, शिवशंकर महतो और शंकर साह के पुत्र उमेश साह को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। विदेशी शराब व साइकिल संग धंधेबाज धराया नौतन। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर शराब व साईिकल के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया धंधेबाज बैरा परसौनी गांव का बलिस्टर यादव बताया गया। प्रभारी दरोगा मो. रूशतम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...