मोतिहारी, जुलाई 9 -- अरेराज। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अरेराज ने मतदाता सूची के सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम में निष्क्रियता बरतने के कारण आधे दर्जन बीएलओ केविरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 14 गोविंदगंज आदत्यि नारायण दीक्षित ने कहा है कि मतदान केंद्र संख्या 163, 164 व 168 के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया है। साथ ही मतदाता सूची से सम्बंधित सूचना अपलोड करने में निष्क्रियता बरती गई है। उक्त तीनों मतदान केंद्र के बीएलओ के विरुद्ध सख्त करवाई के लिए निर्वाची पदाधिकारी गोविंदगंज के यहां अनुशंसा की है। इतना ही नही मतदान केंद्र संख्या 126, 141, 146, 149, 150, 165, 169, 175, 180, 189, 202, 204, 206 के बीएलओ के विरुद्ध भी एक दिन के वेतन की कटौती की अनुशंसा क...