छपरा, मार्च 19 -- डीएम ने छात्रावास का किया निरीक्षण पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ डॉ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां रह रहे विद्यार्थियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए तथा उनसे आवश्यक सुझाव लेते हुए प्रत्येक कमरे में समान प्रकार का सुसज्जित बिस्तर तथा प्रत्येक कमरे में लॉकर वाला अलमीरा के क्रय करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया। छात्रावास में नए रूप से बड़ा किचेन एवं डायनिंग हॉल की व्यवस्था करने, लगातार विद्युत आपूर्ति के लिये सोलर सिस्टम की व्यवस्था करने, नगर विकास की तरफ से एक बड़ा पुस्तकालय की सुविधा प्रदान करने तथा पुस्तकालय में समुचित संख्या में टेबुल, कुर्सी तथा केबिन की व्यवस्था करने ...