कौशाम्बी, मार्च 6 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के थुलबुला गांव निवासी सोनू उर्फ सुशील विश्वकर्मा ने बताया कि चार मार्च की दोपहर वह गांव स्थित अपने कारखाने में खराद का काम कर रहा था। इस दौरान देखा कि गांव के गुड्डू सोनकर, मोनू पटेल व राजेंद्र मोहल्ले में लगी सोलर लाइट का पैनल खोलकर ले जा रहे थे। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने घेरकर आरोपियों को पकड़ लिया। जमकर पिटाई के बाद उनको पुलिस के हवाले किया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...