भदोही, सितम्बर 14 -- भदोही, संवाददाता। सोलर पैनल के फ्रेंचायजी देने के नाम पर युवक को 75 हजार रुपये का चूना लगाया है। तहरीर पर औराई थाने की पुलिस ने मुंबई की कंपनी और कर्मी पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। औराई थाना क्षेत्र के उमापुर, सहसेपुर गांव निवासी वरुण कुमार उपाध्याय ने पुलिस को तहरीर दिया। कहा कि उन्होंने आईएनएस सर्विसेस प्राइवेट, लिमिटेड टी-14 वर्ड फ्लोर, सेज प्लाजा मार्वे रोड, निकट नूतन स्कूल, भलाड़ वेस्ट मुंबई का एक विज्ञापन देखा था। उसके बाद संबंधित नंबर पर फोन करके फ्रेंचायजी लेने की बात कही। जिस पर कर्मी आयुष उपाध्याय ने एक लाख आठ हजार रुपये एडवांस जमा करने की बात कही। इतना पैसा ना होने की बात पर 75 हजार रुपये जमा करने की बात कही। उसकी बातों में आकर एचडीएफसी बैंक के खाते में पैसा और चेक दो ...