भदोही, दिसम्बर 12 -- भदोही, संवाददाता। कोइरौना थाने की पुलिस ने सोलर प्लेट के साथ चोर को दबोचा है। आरोपित को जेल रवाना किया गया। गत माह पांच सितंबर को सिद्धार्थ पांडेय निवासी मरछह तुलसीकला, कोईरौना ने तहरीर दी थी। कहा था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा जल निगम के कम्पाउण्ड लगे लगभग 11 सोलर प्लेट चोरी कर दिए गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर मठहा चौराहा से आरोपित सचिन मौर्या निवासी जसवां थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज को हिरासत में लिया गया। उसके पास से दो सोलर प्लेट चोरी के बरामद किए गए। वांछित अंकित यादव एवं करन यादव की तलाश जारी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राम नगीना यादव, हरिनंदन कुमार, संदीप कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...