रुडकी, सितम्बर 20 -- विशाल कुमार निवासी खेड़ाजट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की रात चोरों ने उनके खेत में स्थापित सोलर प्लांट से तीन सोलर प्लेट चुरा ली। घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और चोरों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि चोरों का सुराग मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...