गढ़वा, अक्टूबर 30 -- फोटो कांडी तीन: सोन नदी में सोलर प्लांट अधिष्ठापित करने के लिए सर्वे करते अंचल अमीन व उपस्थित लोग। कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सोन नदी किनारे खाली पड़ी भूमि में सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए गुरुवार को सर्वे किया गया। सोनपुरा, डुमरसोता, अड़ंगा बाबा के बीच में सोलर प्लांट के लिए अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय के निर्देश पर अंचल अमीन धर्मेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा भूमि का सर्वे किया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही फाइनल सर्वे जिला मुख्यालय को भेजा जाएगा । विदित हो कि लगातार कई वर्षों से यहां के किसानों द्वारा यह मांग किया जा रहा था कि सोन नदी में खाली पड़े भू -भाग पर सोलर प्लांट लगाया जाए। किसानों ने तत्कालीन मुख्य मंत्री रघुवर दास, विधायक व सांसद से कई बार आवेदन देकर आग्रह किया था। समाजसेवी शशांक शेखर के आग्रह पर मंत्र...