गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- गाजियाबाद। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए जिले में लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नेडा द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले की 13 ग्राम पंचायतों में सोमवार से कैंप लगाए जाने हैं। इन शिविरों में गांव के लोगों को सौर ऊर्जा से संबंधित सभी जानकारी दी जाएंगी। साथ ही, पीएम सूर्य घर योजना में दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में भी बताया जाएगा। योजना के नोडल अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि विभाग के कर्मचारी ग्राम पंचायत में लोगों से आवेदन भी कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...