गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए जिले में सोलर पैनल के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा। नोडल अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि लोगों को सब्सिडी और लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात आदि की जानकारी दी जा रही। लोगों को सब्सिडी पर सौर पैनल का आवंटन किया जाएगा। साथ ही बैंक से लोन कराकर सोलर पैनल स्थापित किए जाने है। इसमें एक से लेकर पांच किलोवाट तक के सोलर पैनल लोगों की छतों पर लगाए जाएंगे। सोलर पैनल पर 45 हजार से लेकर एक लाख आठ हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्ष 2025-26 में 15 हजार 670 सोलर पैनल लगाए जाने का विभाग को लक्ष्य मिला है, जिसमें से अभी तक तीन हजार 712 सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...