बलिया, जुलाई 2 -- नगरा। पुलिस ने सोलर पैनल चोरी करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कट्टा-कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार मलप हरसेनपुर के एक व्यक्ति ने खेत में लगे दो किलो वाट के सोलर पैनल चोरी होने का केस दर्ज कराया था। छानबीन में जुटी पुलिस ने डिहवां चट्टी के पास से चाड़ी सराय संभल निवासी संजय उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के बाद सोलर पैनल को बेंच दिया हूं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसओ कौशल पाठक, एसआई शोभनाथ यादव, सिपाही रत्नेश, सुदर्शन, उमेश साहनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...