बलिया, जुलाई 3 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। उभांव थाना क्षेत्र के अखोप गांव में बुधवार की भोर में चोर सोलर पैनल खोल ले गये। इस दौरान ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। मौके से एक बाइक भी बरामद हुई। लोगों ने आरोपी और बाइक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। अखोप गांव निवासी प्रमोद तिवारी के खेत में सोलर पैनल लगा हुआ था। भोर में पिकअप लेकर पहुंचे चोर सोलर पैनल खोल रहे थे। इस दौरान खटपट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गयी। वह मौके पर पहुंचे तो चोर 10 में छह सोलर पैनल खोलकर पिकअप पर लाद चुके थे जिसे लेकर वह भागने लगे। बताया जाता है कि कुछ चोर वाहन पर सवार होकर भाग गये, जबकि एक को लोगों ने पकड़ लिया। भागते समय एक सोलर प्लेट भी गाड़ी से नीचे गिर गया। ग्रामीणों को मौके पर एक बाइक भी मिली। इसके बाद ...