पलामू, जून 12 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उप-विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में लाभुक चयन समिति की बैठक कर पीएम कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप सेट वितरण और इंस्टॉलेशन पर विमर्श किया। जिला स्तर पर गठित समिति ने वर्ष 2024 और 2025 के कुल 810 योग्य लाभुकों की सूची को अनुमोदित करते हुए ज्रेडा के निदेशक को भेजने का निर्णय लिया। वर्ष 2024 में ज्रेडा निदेशक स्तर पर प्राप्त 524 ऑनलाइन आवेदनों में से जिला स्तर पर कुल 347 ऑनलाइन आवेदन को सही पाया गया। जांच के लिए सभी 347 आवेदनों को ब्लॉक भेजा गया जिसके पश्चात अभी तक 189 योग्य किसानों/लाभुकों के आवेदन को बैठक में अनुमोदित किया गया। वर्ष 2025 में 725 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए। इसमें जिला स्तर पर 576 आवेदन को सही पाया गया। जांच के लिए सभी 576 आवेदनों को ब्लॉक भेजा गया। रिपोर्ट के आ...