मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- साइबर ठगों ने सोलर पंप लगाने के नाम पर एक किसान से सवा लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने तितावी थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी है। तितावी थानाक्षेत्र के मुरादपुरा गांव निवासी सतेंद्र कुमार ने दर्ज कराते हुए बताया कि उसने सोलर पंप लगवाने के लिए आनलाइन आवेदन किया था। किसी कारण से सोलर पंप नहीं लग सका। कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति की काल आई थी। कालर ने खुद को सोलर विभाग का अधिकारी बताते हुए कहा था कि परेशान होने की बात नहीं है, उनका सोलर पंप लग जाएगा और सब्सिडी लेने की अंतिम तिथी भी आज है। साइबर ठग की बातों में आकर पीड़ित ने तभी साइबर ठग द्वारा बताए गए खाते में 1.26 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। दो दिन बाद उसने साइबर ठग से बात करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आया। तितावी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर...