गाजीपुर, दिसम्बर 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत किसानों के लिए सोलर पम्प बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए किसान 15 दिसम्बर तक विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। जिलें के पात्र किसान 60 प्रतिशत तक के अनुदान के साथ सोलर पम्प प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। योजना से किसानों को बिजली कटौती से मुक्ति मिलेगी, वही सिंचाई लागत घटने के साथ ही उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। किसानों को आवेदन के समय पांच हजार रूपयें की टोकन मनी जमा करना अनिवार्य है। जिन किसानों के पास इंटरनेट सुविधा या स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है, वह अपनी पंजीकरण संख्या अथवा आधार कार्ड के माध्यम से किसी भी सीएससी (सहज जन सेवा केन्द्र) से भी बुकिंग कर सकते हैं। सोलर पम्प की क्षमता के अनुसार आवश्यक बो...