हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- हमीरपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजनांतर्गत इस वर्ष 620 विभिन्न क्षमता के सोलर पंपों के सापेक्ष अब तक महज 19 किसानों ने आवेदन किया है। जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। इस योजना में 60 प्रतिशत तक अनुदान भी देय है। उप कृषि निदेशक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि सत्र 2025-26 में विभिन्न क्षमता के कुल 620 सोलर पंपों का लक्ष्य मिला था। इसके सापेक्ष अभी तक सिर्फ 19 किसानों के आवेदन हुए हैं, जो कि लक्ष्य का महज तीन फीसदी है। ऑनलाइन बुकिंग 26 नवंबर से शुरू हुई है जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर हैं। उन्होंने जनपद के किसानों से अधिक से अधिक सोलर पंप की बुकिंग करके योजना का लाभ उठाने को कहा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन टोकन बुकिंग करते समय 5000 टोकन मनी जमा करना होगा। बुक...