रायबरेली, फरवरी 26 -- रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने बताया है कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना की ओर से पूर्व निर्मित मध्यम गहरे/गहरे नलकूपों पर 7.5 एचपी सोलर पंपसेट के लिए दस का अनुमोदन शासन स्तर से प्राप्त हुआ है। बताया है कि इस योजना के अन्तर्गत वही कृषक पात्र होगें जिन्होंने विभाग द्वारा पूर्व में निर्मित मध्यम नलकूप व गहरे नलकूप का लाभ लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...