सिमडेगा, जुलाई 31 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लमडेगा खास बस्ती में लगा सोलर जल मिनार पिछले डेढ़ साल से खराब पडा है। जल मिनार के खराब होने से ग्रामीण कुआं का दूषित पानी पीने को विवश हैं। इससे बीमारी फैलने की संभावना भी बढ़ गई है। ग्रामीण कई बार जल मिनार को दुरुस्त करवाने की मांग किए।लेकिन इस संबंध में कोई पहल नहीं हुई। इससे लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने सोलर जल मिनार को ठीक कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि बरसात के मौसम में ग्रामीण कुंए का दुषित जल का सेवन कर रहे है। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से खराब पड़े नल जल योजना को दुरुस्त कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...