जौनपुर, नवम्बर 27 -- बदलापुर। पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में बुधवार को पीएम मुफ्त सूर्य घर योजना के तहत लगे कैंप में कुल 52 लोगों ने पंजीकरण कराया। पूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्र ने बताया कि बिजली बचत के लिए यूपी नेडा की ओर से लगाए गए कैंप में कुल 52 लोगों ने पंजीकरण कराया। उन्होंने बताया कि इस योजना में तीन किलो वाट से 10 किलो वाट तक फाइनेंस कराने पर एक लाख आठ हजार रुपये की छूट मिलेगी। इस योजना में आवेदन कर लाभ ले सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...