आगरा, सितम्बर 9 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सौर उर्जा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विवि के खंदारी परिसर स्थित विश्वविद्यालय कंप्यूटर केन्द्र में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर उद्यमिता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान की ओर से किया जा रहा है। मंगलवार को राजू गोला ने गोल सेटिंग बिहेवियर फॉर एंटरप्राइज़ डेवलपमेंट, बिज़नस ऑपर्च्युनिटी आइडेंटिफिकेशन पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण से एक सफल उद्यमी बना जा सकता है और व्यावसायिक अवसरों को पहचान कर उन्हें व्यवहार में लाने के लिए रणनीतिक सोच आवश्यक होती है। विवेक शर्मा ने बेसिक सोलर एनर्जी, सोलर कंपोनेंट्स एंड सिस्टम डिज़ाइन पर अपनी बात रखी। उन्हो...