पिथौरागढ़, जुलाई 19 -- पिथौरागढ़। नगर में सोर नृत्य महोत्सव के द्वितीय चरण का आयोजन हुआ। शनिवार को नगर निगम सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता राकेश देवलाल ने किया। इस दौरान उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे यहां के बच्चों को अपना हुनर दिखाने का मंच मिला है। आयोजक टीम गौरव ने बताया कि जिले भर के 25 स्कूलों से चयनित लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बताया कि अगला चरण जल्द ही घोषित किया जाएगा, जिसमें फाइनलिस्ट्स को चुना जाएगा। यहां दीपू लुंठी सहित कई युवा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...