गंगापार, अक्टूबर 7 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। सोरांव थाना क्षेत्र के सुजनीपुर गांव निवासी हाई स्कूल की छात्रा सोमवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी कि रास्ते में एक युवक ने अगवा कर अपने साथ लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी पर परिजनों अगवा करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सोरांव पुलिस छात्रा की खोज में जुट गई है। सोरांव थाना क्षेत्र के सुजनीपुर गांव निवासी एक किसान की बेटी अरविंद घोष इंटर कॉलेज सकरामऊ में कक्षा 9 की छात्रा है। सोमवार को घर से तैयार होकर स्कूल के लिए निकली थी। प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे के पास छात्रा का बैग एवं ड्रेस मिलने की सूचना परिजनों को गांव के एक व्यक्ति ने दी। छात्रा के परिजन खोजबीन करते हुए स्कूल पहुंचे तो उसकी सहेली ने एक युवक के साथ ले जाने की जानकारी दी। छात्रा के परिजन आरोपित युवक के घर पहुंचे...