गंगापार, मई 1 -- गेहूं क्रय केंद्र पर सोरांव के किसानों ने शुरू किया फसल बेचना। लगभग एक माह के अंदर पिछले वर्ष की तुलना में दो गुना गेहूं की खरीद हुई। बेहतर भाव मिलने पर किसानों ने गेहूं क्रय केंद्र की ओर रुख कर लिया है। हाट शाखा द्वारा संचालित शास्त्री नगर स्थित सोरांव गेहूं क्रय केंद्र पर अब तक 1400 क्विंटल से अधिक खरीद हो चुकी है। मई माह में गेहूं की खरीद और बढ़ने की उम्मीद है। क्रय केंद्र प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष करीब 850 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी, परंतु इस बार महज एक माह के अंदर 1400 क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है। सोरांव का किसान अब बाजार के बजाय गेहूं क्रय केंद्र पर अपनी फसल बेच रहा है। सोरांव के बरईशिव निवासी किसान देवनारायण सिंह ने बताया कि सरकार ने इस बार मोबाइल क्रय केंद्र टीम के द्वारा किसान...