सिमडेगा, मई 21 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड का सोय नाला में बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे लोगों को अवागमण करने में काफी परेशानी हो रही है। खासकर रांची जाने में लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। बता दें कि इस पुल से प्रतिदिन सैकड़ो गाड़ियां रोजाना गुजरती है। इसी मार्ग से प्रमुख धार्मिक स्थल केतुंगाधाम भी श्रद्धाकांवरिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। जल्द पुल का निर्माण नहीं हुआ तो इस सावन श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी होगी। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व ही पुल में दरार आने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा पुल पर से अवागमण पर रोक लगा दिया गया है। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने पुराने पुल में मिट्टी डालकर डायवर्सन के रुप में उपयोग करते हुए किसी तरह से काम चलाऊ रास्ता बनाया। लेकिन यह काफी नहीं है। ग्रामीणों को पता है कि हल...