मथुरा, नवम्बर 11 -- वृंदावन। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को गौरा नगर कॉलोनी में एक दुकान पर छापा मारकर सोया सॉस जब्त की। दुकानदार लाइसेंस और बिल नहीं दिखा पाया। सोशल मीडिया पर नकली सोया सॉस बेचने का मामला सामने आया था। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चैयरमेन धनेन्द्र अग्रवाल ने सॉस का वीडियो बनाकर अपलोड किया था। इसका संज्ञान लेकर सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम जिसमें रीना शर्मा, अरुण राणा, भरत सिंह ने गौरा नगर कॉलोनी स्थित हरिजन बस्ती में दुकानदार शाहिद के यहां छापा मार कार्यवाही की। टीम को मौके से सोया सॉस तीन पेटी व बेज चटनी मिली। दुकानदार सामान का बिल नहीं दिखा पाया और लाइसेंस माँगा तो वह भी उसके पास नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...