बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- अस्थावां थाना क्षेत्र के मनोरमपुर गांव की घटना अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मनोरमपुर गांव में रविवार को सोयवा नदी में डूबकर बुजुर्ग की जान चली गयी। मृतक 68 वर्षीय सुरेन्द्र प्रसाद हैं। परिजनों ने बताया कि वे शाम को खेत देखने के लिए घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटे। खोजबीन के बाद पानी से उनका शव बरामद किया गया। परिजनों ने आशंका जतायी है कि फिसलकर नदी में गिरने से उनकी मौत हुई है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...