पौड़ी, मई 31 -- खिर्सू ब्लॉक के भंडाई गांव निवासी सोमेश सोनी ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमेश ने आईएफएस सेवा में 68वीं रैंक हासिल की है। वह वर्तमान में लद्दाख में बीआरओ में बतौर इंजीनियर कार्यरत है। सोमेश के पिता सोहन लाल भी डीएफओ के पद से रिटायर हुए है। सोमेश ने इंटर की पढ़ाई दून इंटरनेशनल से की। बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक किया और इसके बाद भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा में चयनित होकर बीआरओ में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कार्यरत है। उनकी मां अनीता सोनी साहित्यकार है। सोमेश ने आईएफएस सेवा में चयन होने का श्रेय अपने परिजनों के साथ ही शिक्षकों और अग्रजों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...