अल्मोड़ा, सितम्बर 27 -- सोमनाथ महावीर रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित लीला में गुरुवार रात सीता स्वयंवर का मंचन हुआ। राजा जनक ने सीता के स्वयंवर के लिए देश विदेश के राजा महाराजाओं को आमन्त्रित किया। राजाओं में रावण सहित अनेक बलशाली शिव धनुष को हिला तक नहीं पाए। राम ने शिव धनुष को तोड़ने के बाद सीता से स्वयंवर रचाया। क्रोधित होकर जनकपुरी पहुंचे परशुराम का लक्ष्मण से संवाद ने सबका मन मोहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...