अल्मोड़ा, दिसम्बर 5 -- सोमेश्वर। अल्मोड़ा-बागेश्वर एनएच के सिरकोट के पास शुक्रवार सुबह एक वाहन 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा नंदा देवी निवासी सागर वर्मा कार से जा रहे थे। इसी बीच सिरकोट के पास उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते कार खाई में समा गई। घटना की सूचना मिलते ही एनटीडी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। कार में सवार सागर वर्मा को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि सागर वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। उनका बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...