रिषिकेष, नवम्बर 9 -- सोमेश्वर नगर में कार के लिए रास्ता मांगने पर कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की। जख्मी युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने दो लोगों को नामजद कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक भारत ग्रोवर निवासी सोमेश्वर नगर ऋषिकेश ने तहरीर दी। बताया कि पांच अक्तूबर की रात करीब नौ बजे घर जा रहे थे। इसी बीच चामुंडा मंदिर के पास मार्ग पर कुछ लोग खड़े दिखे। उन्हें कार के लिए रास्ता देने को कहा तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली। नामजद तहरीर पर पुलिस ने कुलदीप गुप्ता उर्फ चिंटू और प्रत्यूष शाह दोनों निवासी गंगानगर, ऋषिकेश और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल कैलास चंद्र भट्ट ने बत...