मोतिहारी, जुलाई 19 -- अरेराज निस। पवित्र मास सावन के शुक्रवार सुप्रसद्धि सोमेश्वर नाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार केबीच जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।अत्यधिक भीड़ व बढ़ते दवाव को देखते हुए दंडाधिकारियों की मौजूदगी में गर्भगृह की प्रथम पूजा सम्पन्न होने के साथ रात्रि के तीन बजे जलाभिषेक व दर्शन पूजनको लेकर मन्दिर का पट खोल दिया गया। कपाट खुलते ही सम्पूर्ण परिसर हर हरमहादेव के जयकारे से गूंज उठा। गर्भगृह की प्रथम पूजा के बाद रात्रि के 03 बजे खुला कपाट : गर्भगृह की प्रथम पूजा के बाद जैसे ही थानाध्यक्ष विभा कुमारी की उपस्थिति में आम श्रद्धालुओं केदर्शनार्थमन्दिर का पट खुला वैसे ही जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला पुरुष प्रवेश द्वार पर भीड़ को नियंत्रित करने में दिन भर सुरक्षा बल के जवान परेशान रहे। मेला क्...