वाराणसी, मार्च 18 -- चिरईगांव (वाराणसी)। ग्राम पंचायत तरया स्थित अखाड़े पर रविवार को कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। इसमें यूपी और बिहार से पहलवान पहुंचे थे। कुल 70 जोड़ी कुश्तियां हुईं। अखाड़े के मोनू पहलवान को तरयां निवासी पियरी अखाड़े के सोमारू पहलवान ने 51 हजारी कुश्ती में पटखनी दी।अयोध्या के पहलवान सुदामा बाबा ने बिहार के पहलवान काला चीता को चित किया। मिर्जापुर के टमाटर पहलवान ने अयोध्या के चिंटू पहलवान को धोबिया पछाड़ से पटखनी दी। दंगल की सबसे रोचक कुश्ती 75 हजार रुपये इनाम की थी। यह चंदौली के शमशेर व वाराणसी पट्टी के लाल यादव पहलवान के बीच हुई। 40 मिनट तक दांवपेच के बावजूद यह बराबरी पर छूटी। इस मौके पर गुलाब पहलवान, विजय बहादुर यादव, उमेश प्रधान, अजीत सिंह मुन्ना, विदुर यादव, सुरेंद्र यादव बाबा, शिव शंकर सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...