रांची, दिसम्बर 10 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। तेलवाडीह पंचायत के सोमाडीह गांव में समाजसेवी शिव शंकर साहू ने बुधवार को वृद्ध और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सामाजिक दायित्व है और ठंड से बचाव के लिए उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में गांव के पचास से अधिक बुजुर्गों एवं असहाय लोगों को कंबल प्रदान किए गए। मौके पर जितवाहन उरांव, बिष्णु साहू, सुकरा उरांव, लखीचरण, कार्तिक समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...